दिनांक 24 जनवरी, 2021, बीकानेर। नागणेचीजी मंदिर के सामने वाली रोड पर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान,(ओटीएस) परिसर अब शादी- विवाह, पार्टी, एवं अन्य आयोजनों हेतु उपलब्ध रहेगा। संस्था के अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि ओटीएस परिसर कुल 20 एकड़ में बना हुआ है इसमें 5-5 एकड़ दो ग्राउंड है, एक हॉस्टल मैस, एक बड़ा डाइनिंग हॉल है। बिरड़ा ने कहा कि संस्थान परिसर का सदुपयोग करते हुए राजकोष में वृद्धि कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
राजकीय कर्मचारियों को मिलेगी विशेष छूट
अतिरिक्ति निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि किसी भी कैडर के राजकीय कर्मचारी द्वारा यदि शादी-पार्टी, विवाह, रिटायमेंट, आदि किसी आयोजन में परिसर की बुकिंग करवाई जाती है तो उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।
शहरवासियों को मिलेगा अच्छा विकल्प
महंगाई के इस दौर में जिस प्रकार मैरिज गार्डन, भवन आदि के किराए में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसी स्तिथि में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा के इस निर्णय से मध्यम वर्गीय परिवारों के न सिर्फ एक अच्छा विकल्प मिलेगा बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग भी मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि ओटीएस परिसर शहर की मुख्य कॉलोनी पवनपुरी में स्थित है, इसमें पानी- बिजली की सुविधा के अतिरिक्त बड़ा पार्किंग स्पेस, शांत वातावरण, हरियाली सहित वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो किसी आयोजन हेतु जरूरी हो।
बुकिंग संबधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय मे मिला जा सकता है।