बीकानेर। भगवान को भी ना बख्शने वाले बदमाश चोरों को कोलायत पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है। मामला कोलायत थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने झझू निवासी 20 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र शैतानाराम राव व 20 वर्षीय विनोद पुत्र बाबूलाल राव को गिरफ्तार कर लिया है। 11 नवंबर 2020 को झझू के रामदेव मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। मामले में नरसी महाराज ने कोलायत थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल आनंद सिंह को दी गई।
हाल ही में एसपी प्रीति चंद्रा ने सभी चोरियां एक सप्ताह में ट्रेस करने के निर्देश दिए। जिस पर थानाधिकारी सीओ ओमप्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा ने टीमें गठित कर प्रयास शुरू किए। सीओ ने पिछले वर्षों में हुई चोरियों की फाइलें खंगाली। पता चला कि पिछली चोरियां स्थानीय चोरों द्वारा ही की गई तथा मंदिर में चोरी करने वाले भी स्थानीय चोर ही है। जिस पर बीट कांस्टेबल व ग्राम रक्षक को एक्टिव कर आसूचना एकत्र की गई। दूसरी तरफ गश्त बढ़ाकर रात को घूमने वाले लोगों पर नज़र रखी गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की रामदेव मंदिर में चोरी करने वाले मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश व विनोद ही हैं। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों ने चोरी कबूल कर ली। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिवस के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से बरामदगी व अन्य चोरियों के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोलायत पुलिस ने पिछले तीन दिनों में सात चोरियों का खुलासा कर दिया है।
बता दें कि एसपी प्रीति चंद्रा ने पूरी जिला पुलिस को एक्टिव कर दिया है। शाम की पैदल गश्त, औचक नाकाबंदी सहित सात दिनों में चोरियां ट्रेस करने व 31 जनवरी तक वांछितों को दबोचने का अभियान चला रखा है। पुलिस अगर इसी तरह एक्टिव रही तो बेहतरीन परिणाम आने की संभावना है।