हनी ट्रैप:- अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दंपत्तियों को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर में सदर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि ये दंपति भोले-भाले लोगो को मीठी मीठी बातो में फंसा कर लूटने का कार्य करते थे। एसपी ने बताया कि श्रीगंगानगर के जवाहरनगर सेक्टर 8 में रहने वाले 44 वर्षीय संजय अग्रवाल ने 18 जनवरी को सदर थाना में एक रिपोर्ट दी और बताया कि उसके पास 16 जनवरी को एक महिला ने फोन किया और अपने घर बुलाया।
इस महिला ने खुद को उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की पत्नी बताया। फैक्ट्री मालिक 17 जनवरी की शाम को 7 बजे फोन पर बोल रही महिला के बताए रास्ते पर पहुंच गया। इस महिला ने अपने पति सहित एक अन्य दंपति के साथ मिल कर फैक्ट्री मालिक की अश्लील फोटो खींच लिए और सार्वजनिक नहीं करने की एवज में दस लाख रुपये की मांग की।
लोक-लाज के डर से घबरा गया था फैक्ट्री मालिक
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वह इस घटना के बाद काफी घबरा गया और समाज में बदनामी के डर से काफी परेशान हो गया। जब उसने आरोपियों से मिन्नत की तो वे नहीं माने और रुपयों के बदले गहने लाने के लिए कहने लगे। यही नहीं, फैक्ट्री मालिक अपनी पत्नी के गहने भी ले गया लेकिन आरोपी पूरे दस लाख लेने के लिए अड़े रहे।
फैक्ट्री वर्कर ने ही रची थी सारी साजिश
पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले बिलाल खान ने ही सारी साजिश को रचा था और अपनी पत्नी से फोन करवाकर फैक्ट्री मालिक को बुलाया। अब पुलिस इस गैंग द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को किया काबू
इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गयी। इस टीम में आरपीएस रोहित सांखला और सीआई हनुमानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई ताराचंद गोदारा, कांस्टेबल भरतलाल, कैलाश, दलीप, रघुवीर और महिला कांस्टेबल सपना कंवर ने गहन अनुसंधान किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home