चाय में नशीली दवा पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

0

 


बीकानेर@ चाय में नशीली दवा पिलाकर 20 वर्षीय युवती को दिल्ली व हावड़ा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी कि करीब छह माह पूर्व उसकी बुआ का बेटा उसके घर आया था। उसके साथ सरदारशहर का दीपक सोनी भी था। दीपक ने उसकी बाथरूम में नहाते समय फोटो खींच ली।

उसके बाद आरोपी ने 20 दिसंबर को फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए व लाखों के जेवरात घर से मंगवाकर अपने पास रख लिए। इसके बाद उसे दाऊदसर निवासी भागूराम जाट अपनी बाइक पर रेलवे स्टेशन लेकर आ गया, जहां उसे चाय पिलाई। वह बेसुध हो गई व दीपक उसे दिल्ली ले गया, वहां उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद दीपक उसे हावड़ा में मनोज के कमरे पर ले गया। वहां मनोज ने भी दुष्कर्म किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*