बीकानेर@ बढ़ती सर्दी और कोहरे का असर के कारण अनियंत्रित होकर कार पलटने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीगंगानगर के घडसाना की हैं। जहां चक 5 डीडी कूपली-रामसिंहपुर रोड़ पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर पलटगयी। जिसमें सवार 4 लोग घायल होने की सूचना मिल रही हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ हैं।