बीकानेर@ पति ने पीटा, दामाद व समधी भी आरोपी, लूणकरनसर थाना पुलिस ने एक विवाहिता से मारपीट करने, उसके आठ वर्षीय पुत्र व गाडी को जबरन साथ ले जाने के आरोप में पीडिता के पति धर्मेन्द्र सिंह, दामाद अजय बावरी समधी रोशन लाल बावरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लूणकरनसर में कुभांणा बास निवासी 36 वर्षीय पीडिता श्रीमती विमला बावरी ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसके दोहिते का नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान उसके पति व समधी ने शराब पीकर उत्पात मचाया।
मना करने पर आरोपियों ने उसको पीटा। जिससे सिर व हाथ चोटिल हो गए। पीडिता के अनुसार आरोपी पति धर्मेन्द्र सिंह, दामाद अजय बावरी व समधी रोशनलाल उसके घर से जाते समय उसके नाम से ली गई गाडी एचआर 26 बीओ 5733, रुपये 17 हजार व उसके 8 वर्षीय लडके रविन्द्र सिंह को भी साथ ले गए।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लखत सिंह को सौंपी है।