बीकानेर@ विवाहिताओं को गंदी नजर से घूरा, हाथ पकडा, दो सगे भाईयों सहित चार युवकों पर मामला दर्ज, कोतवाली थाना पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ दो विवाहित महिलाओं जो रिश्ते में सास-बहू हैं, को गंदी नजर से देखने, हाथ पकडने व अश्लील हरकतें करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
परिवादिया ने शनिवार शाम को दर्ज मामले में बताया कि आरोपी देशनोक निवासी लाला उपाध्याय व प्रवीण उपाध्याय पुत्र कैलाश उपाध्याय सहित तरुण यादव, खिलाडी गौड व राहुल ने सिटी कोतवाली के पीछे रामदेव मंदिर के पास उससे व उसकी बहू को गंदी नजर से घूरा, अश्लील हरकतें की तथा परिवादिया का हाथ पकड लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 341, 506 व 143 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई भानीराम को सौंपी गई है।