नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि महिला ने तीन नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बिठनोक निवासी मुन्ने खां को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पीड़िता का आरोप था कि बिठनोक निवासी मुन्ने खां, मुखत्यार ख़ां, मोटासर निवासी शेरू खां व उसके दो साथियों ने 2015 के जुलाई माह में कोल्ड ड्रिंक में दवाई मिलाकर पिलाई, जिससे वह बेहोस हो गई। इस दरम्यान पीडिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।