बीकानेर@ चोरी की वारदात रुकने का नाम नही घड़सीसर रोड पर ममता ज्वेलर्स के दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गये। गंगाशहर थाना इलाके की घटना। पुलिस कर रही है छानबीन। मौके पर गंगाशहर थानाधिकारी राणी दान पहुंचे। दुकान मालिक चोपड़ा बड़ी निवासी मंनोज सोनी को पड़ोसी ने दी सूचना। पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति सीसीटीवी में हुए कैद।