देश में 24 घंटे में मिले नए 18,222 मरीज, 228 लोगों की गई जान

0

 


नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 18,222 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते कोरोना ने 228 लोगों की जान कोरोना के चलते चली गई. देश में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 1,04,31,639 पर पहुंच गया है. इनमें 2,24,190 लोग अस्पताल में अभी भी इलाज करवा रहे हैं. 1,00,56,651 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही देश में 1,50,798 लोग अब तक कोरोना के शिकार हो चुक हैं.


सोमवार को मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति ओर इसके टीकाकरण अभियान को लेकर संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हाल ही में भारत के औषधि नियामक द्वारा स्वदेश में विकसित टीके के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद यह प्रधानमंत्री का सभी मुख्यमंत्रियों के साथ पहला संवाद होगा. कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मौकों पर मुख्यमंत्रियों से वार्ता की. भारत में कोरोना के टीकाकरण को लेकर व्यापक अभियान की तैयार चल रही है. इस सिलसिले में शुक्रवार देश भर में पूर्वाभ्यास भी किया गया था.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*