रेलवे कर्मचारियों का मंडल कार्यालय के आगे प्रदर्शन

0

 


बीकानेर@ Airf के आह्वान पर पूरे देश मे 01 जनवरी से 15 जनवरी तक संघन अभियान पखवाड़ा बनाया जा रहा है इस क्रम मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के चारो मंडल बीकानेर, जयपुर, अजमेर,जोधपुर के सभी मंडल कार्यालयो ,स्टेशनों ओर उपमंडलों मे सरकार की श्रम विरोधी काले कानून और नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों मे भारी रोष के साथ विरोध कर रहे है आज इसी क्रम मे लगतार दिनांक 1 से 7 तक बीकानेर मंडल मे भी सभी स्टेशनों ओर कार्यालयो मे विरोध हो रहा है आज दिनांक 8 को कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की अगवाई मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मैन गेट पर रेल कर्मचारियों ने विरोध किया और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को चालू करने और न्यू पेंशन स्कीम ( NPS) को बंद करने के साथ रेल निजीकरण मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष ने कहा देश की स्थति बड़ी घम्भीर है सरकारी तंत्र को कुछ पूंजीपतियों ने अपने हाथ मे लेने के लिए सरकार पर अपना दबाव बना लिए है आज जब देश मे सभी आवागमन के लिए परिवाहन के साधनो को खोल दिया है एक मात्र रेल को चालू नही किया है जब कि ये देश के लिए अतिआवश्यक है कोविड का सहारा लेकर इसे निजी हाथों मे देने का पूरा खाका तैयार कर रही है अगर सरकार ने इस विषय मे कोई कर्मचारी विरोधी निर्णय लेती है और प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करती है तो ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन AIRF के बैनर तले इसका पुर जोर विरोध होगा जिसके लिए कर्मचारियो ने कमर कसली है रेल का निजीकरण कर्मचारियों को कतई बर्दाश नही ।ओर जो कर्मचारी NPS मे है उन्हें सरकार इसे जल्द बंद करे और ऑल पेंशन स्कीम OPS को पुनः बहाल करें


कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने सभी कर्मचारियों को संगठित होकर आने वाली चुनोतियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा सरकार अगर अपनी हटधर्मिता से बाज़ नही आई और कोई भी कर्मचारीयो के विरुद्ध कोई फैसला लिए ओर रेल निजीकरण का कुछ भी प्रयास किया तो भविष्य मे कर्मचारी भी हर संघर्ष के लिए तैयार है। आज मंडल कार्यालय मे कोविड की आड़ मे कर्मचारियों की कई मांगो पर प्रशासन चुपी सादे है इस से कर्मचारियों मे भारी रोष है अगर मंडल रेल प्रबंधक जी ने ओर संबंधित अधिकारियों ने यूनियन की लंबित मांगो को समय रहते पूरा नही किया गया तो अति शीघ्र ही लंबित मांगो के लिए संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।


कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने युवा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा OPS ओल्ड पेंशन स्कीम हमारा हक है इसे हम हर हाल मे लेकर रहेंगे सभी सभी इस के लिए तैयार रहे


युवा साथी कॉमरेड दिनेश सिंह शाखा सचिव वर्कशॉप ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम से ही युवा साथियो का भविष्य सुरक्षित है समय रहते अगर इसे बहाल नही किया तो हम युवा इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करेंगे


इस प्रदर्शन मे विजय श्रीमाली , मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह ,आनन्द मोहन , मुस्ताक अली, दीनदयाल, सोंनु कुमार, भैरू रतन पुरोहित, महावीर गुर्जर नोरतम , जितेंद्र, पवन,धर्मेंद्र, राजेंद्र चंदेला,बसंत नायक ,प्रदीप चौधरी, विजय पाल, मोहम्मद उमर, मांगीलाल, सोहनलाल, लक्ष्मण, खेमचंद, लोकपाल, शिवलाल, नंदकिशोर ,अल्ताफ़ खान, कैलाश सोलंकी , मनोज रावत, प्रदीप चौहान, अमित कुमार, अरुण कुमार, जगदीश, किशन ,सुरेश, पवन कुमार, श्रीराम, दीनदयाल, शशिकांत, रामहँस मीणा, निरंजन , सुरेंदर लील , कृष्ण रामावत, सेवानंद, राकेश, किशन, विकास शर्मा , अमित सोलंकी, भीम सिंह, विकास मारू, शंकर तेतरवाल , सूरज किरण, मुकुल ,ललित, शशिमोहन, सोंनु,नवीन, रघुवेन्द्र सिंह, गुड्डू , विष्णु, राधा किशन , सेवा निवृत्त मोहम्मद हसन, लालचंद इनखिया,रवि शंकर पांडे आदि बहुत से कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*