बीकानेर@ जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम स्कूल द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में कोरोना वोरियर्स के सम्मान के क्रम में अति. जिला कलक्टर ए.एच. गौरी का कोरोना वोरियर्स के रूप में सम्मान किया गया | इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अति. जिला कलक्टर ए.एच. गौरी से लोकडाऊन के समय आई दिक्कतों एवं प्रशासन द्वारा इन दिक्कतों के निवारण हेतु उठाए गए कदमों के बारे में जानने की मंशा जाहिर की | इस पर अति. जिला कलक्टर ए.एच.गौरी ने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल में शहर के हर नागरिक ने अपने सामर्थ्य अनुसार प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हर उस जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूरत का सामान पहुंचाया ताकि वे अपनी दिनचर्या आराम से चला सके | साथ ही बीकानेर की जनता का भी अभी तक सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए मास्क पहनना, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करना जैसे प्रभावी कदम उठाए जाने से आज बीकानेर में कोरोना महामारी काफी नियंत्रण में आ चुकी है | लेकिन फिर भी जब तक यह महामारी पूर्णतया नष्ट नहीं हो जाती है तब तक हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करते रहना है |
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी राहुल अग्रवाल, विष्णु, गर्व, हिमांशी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बाल गोविन्दम स्कूल के राज चांडक, मनोज बिहाणी, ममता चांडक, योगिता बिहाणी उपस्थित हुए |