बीकानेर@ दो बाइक की टक्कर में एक नर्सिग कर्मी की मौत हो गयी हैं। घटना हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र की हैं। जहां पर दो बाइक की टक्कर में एक नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। बावरियों की ढाणी के रहने वाले गुरप्रकाश सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी वार्ड 3 सतीपुरा ने पुलिस को बताया कि जंक्शन में बेनीवाल हॉस्पिटल में कंपाउडर उसका चचेरा भाई निर्मल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड तीन सतीपुरा अस्पताल में ड्यूटी के बाद रात्रि करीब 9.30 बजे बाइक पर पारिवारिक कार्य से फतेहगढ़ रिश्तेदारी में जा रहा था। इस दौरान फतेहगढ़ रोड पर बावरियों वाली ढाणी की तरफ रामसरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार अनिल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी चक 18 एचएमएच ने बाइक को तेज व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे निर्मल सिंह की मौत हो गई।