श्री नारायण गुरू महाराज की 66 वी बरसी का आयोजन कोरोना महामारी के कारण स्थगित

0

 






बीकानेर@ श्री नारायण गुरू महाराज के सभी भक्तो को सूचित किया जाता है की गुर्जरगौङ समाज के शिरोमणि श्री नारायण गुरू महाराज की श्री मालम सिंह सिड्ड में दिनांक 15/01/2021 पौष शुक्ल दूज वार शुक्रवार ओर 16/01/2021 पौष शुक्ल तीज वार शनिवार को हर वर्ष  की भाँति मनाई जाने वाली 66 वी बरसी का कार्यक्रम वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित किया गया है क्योंकि मैले मे आने वाले भक्तो की संख्या हजारों में होती हैं । कोरोना महामारी के अंतर्गत केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में मेले का आयोजन करना उचित नहीं होगा ।अत: श्री नारायण परमार्थ एवम विकास समिति ,श्री मालम सिंह सिड्ड ने आयोजन स्थगन का निर्णय लिया है ।अत: सभी भक्तो को सूचित किया जाता है कि बरषी के कार्यक्रम में आवास तथा महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं रखी जाएगी । सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी  रहेंगी। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*