बीकानेर@ बीछवाल पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उससे 940 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पूगल रोड करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला अवैध गांजा लेकर जा रही है। जिस पर एसआई गुरमेल सिंह मय जाप्ता मौका स्थल पहुंचे और अवैध गांजा ले जा रही महिला लक्ष्मी धर्मकांटा के पास रहने वाली ज्योति कंवर पत्नी धनराज से 940 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।