बीकानेर के इन एरिया में कल 4 घँटे बिजली गुल

0
बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220kV सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बीकानेर में बुधवार दिनांक 13.01.2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित : बी.के.ई.एस.एल. के सहायक अभियंता ने बताया कि सोनगिरी कुंआ, पारीक चैक, डागा चौक, पाबूबरी के अंदर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बहार ,विश्वकर्मा गेट के बहार, देवीसिंह भाटी चैराहा, नैनो का मोहल्ला, चुनना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चैंखूँटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठरी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धरम कांटा, प्रताप बस्ती, टूबवेलन.5, पारीक चौक, कसाईयो की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊजी मंदिर रोड, चुंगरो का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चैक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियो का चैक, आसानियों का चैक, तेलीबड़ा,  रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कॅशेबारी, मीट मार्केट, नाथूसर बॉस, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्मनगरद्वार, विश्वकर्मागेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धरम कांटा, रेलवेवर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसनप्रसाद वाला डीटीआर, जवाहरनगर, एसबीबीजेबैंक, हरिजनबस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे, बांग्लानगर, पूगलरोड, सब्जीमंडी, चुंगी चैक, जैसलमेर रोड, बगंलानगर, नालरोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शौरूम, भाया होटल, जलुजी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वेलियंट स्कूल, बाबूमार्केट, एमपीकॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उनमंडी, पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीमनगर, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरागलीन. (1-20), कबीरआश्रम,  ओड़ो का मोहल्ला, रेलवेवर्कशॉप, गलीन. 23, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसररोड डी-1, विश्नोईमौहल्ला, जीवन नाथबगेची सेक्टर एफ, डी, सी, मुरलीधर व्यास काॅलोनी, बहानी की बाडी, भूतनाथ मंदिर के पास, चूंगी चैकी, सुथारों की शमशान, करमीसर रोड गजनेररोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्रीरामनगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, नाल रोड, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटामोटर, एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटीइण्ड. एरियाबीछवाल आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*