जिले के कालू थानान्तर्गत एक जने को अवैध हथियार सहित पुलिस ने धर दबोचा है। एसएचओ जयकुमार भादू के अनुसार गश्त के दौरान गारबदेसर से कंवलासर जाने वाली सड़क के पास 13 जेड श्रीगंगानगर निवासी रियाज मोहम्मद को एक कट्टा व 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूत सहित गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में कानि दिनेश कुमार,नंदराम,विजयसिंह भी शामिल रहे।