बीकानेर- आज दिनांक 30-01-202 को फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर शाहिद खान कायमखानी के नेतृतव राजस्थान के ग़ांधी के नाम से मशहूर तृतीय भाषा आंदोलन के मुख्य संचालक गाँव सेहजूसर जिला चूरू निवासी शमशेर खान भालू का जीना रोड़ स्तिथ होटल बाग ए ईशा में माला पहनाकर एवं सम्मान प्रतीक मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि पिछले साल 1 नम्बर 2020 से शमशेर खान भालू ने तृतीय भाषा आंदोलन के तहत राष्ट्रीय पिता गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुवे डांडी ( गुजरात ) के लिए जिसकी दूरी लगभग 1090 किलोमीटर की दूरी पर है उसके लिए पैदल यात्रा का आरंभ अपने गाँव सेहजूसर जिला चूरू से किया ।
ब्लड हेल्पलाइन के सरंक्षक फ़रियाद नज़ीर खान ने बताया कि शमशेर खान भालू ने राजस्थान सरकार से अपनी जायज मांगे पूरी करवाने के लिए इस पैदल यात्रा का। निर्णय किया, शमशेर खान भालू की कुल 9 मांगे थी जिनमे सविंदा कर्मी, पैरा टीचर्स, नर्सिंग स्टाफ, ओर भी कई अलग अलग विभाग है जिनमे कार्यरत संविदा कर्मियों की आवाज को शमशेर खान भालू ने अपने इस आंदोलन के चलते बुलंद करने के भरपूर प्रयास किये।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि तृतीय भाषा आंदोलन डांडी यात्रा के चलते इंसानियत की आवाज को बुलंद करते हुवे जयपुर एस एम एस हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेक्षा से रक्तदान भी किया और ये उनका 50वा रक्तदान था शमशेर खान भालू ने ओर भी बहुत से ऐसे नेक कार्य किये जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
स्वागत समारोह में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ( रफ्तार खान ) अब्दुल लतीफ उस्ता, ताहिर हुसैन ख्वाजा हसन,असलम नजीर खान, रिज़वान खान,अकबर शेख अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।