25 मुकदमों वाला नामी चोर जितेंद्र उर्फ जितिया गिरफ्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर का कुख्यात चोर जितेंद्र उर्फ जीतू उर्फ जीतिया माली जेएनवीसी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। 25 मुकदमों वाले इस कुख्यात चोर ने जनवरी में लगातार दो वारदातें की। 

पहली वारदात 9 जनवरी की रात पीबीएम में की। यहां से आरोपी बोलेरो कैम्पर चुरा कर ले गया था। सीओ सदर डीवाईएसपी पवन भदौरिया को सूचना मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी का पीछा किया। दुपहिया व चौपहिया मिलाकर कुल 8-10 पुलिस वाहनों के साथ भदौरिया ने पूरे गिन्नाणी की घेराबंदी कर ली। आखिरकार रोशनी घर चौराहे पर भदौरिया मय टीम ने बोलेरो को घेरकर रोक तो आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस की त्वरित एक्शन से बोलेरो  चोरी होने से मात्र 45 मिनट के अंदर ही वापिस मिल गई। लेकिन इस कुख्यात चोर ने अगली ही रात यानी 10 जनवरी 2021 को रोहित सोनी के जयपुर रोड़ के समीप स्थित मोटर गैराज में हाथ साफ कर दिया। परिवादी ने दूसरे सुबह गैरेज संभाला तो वहां से हरियाणा नंबर की टाटा सफारी, एक इंवर्टर बैटरी, दो अन्य बैटरी व वैक्यूम क्लीनर गायब था। परिवादी ने जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया तो मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशानुसार एएसपी आईपीएस शैलेन्द्र सिंह व सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज व उनि रूपाराम के नेतृत्व वाली टीम गठित की गई। टीमों तकनीकी सहायता व आसूचना के आधार पर चोरी हुई टाटा सफारी सहित जीतू को दबोच लिया। 
उल्लेखनीय है कि पुरानी गिन्नाणी निवासी आरोपी जीतिया मात्र 22 वर्ष का है। लेकिन उम्र से अधिक मुकदमें उस पर दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार उस पर 25 मुकदमें शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं पूछताछ में कुछ और वारदातों का खुलासा भी संभव है। 

 

बता दें कि जीतिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि भंवरलाल, हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल रायमल शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*