बीकानेर संभाग में मिग-21 प्लेन क्रैश, पायलट की हुई सुरक्षित लेंडिंग

0

 


श्रीगंगानगर@ पाकिस्तान सीमा के पास सूरतगढ़ एयर बेस पर मंगलवार देर शाम एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। उड़ान भरते ही इसके इंजन में आग लग गई। पायलट ने थोड़ी ऊंचाई पर जाकर इजैक्ट कर लिया और वह सुरक्षित है। मिग-21 में आग लगने के बाद एयरबेस के परिसर में ही गिर गया।

एयरफोर्स सूत्रों के मुताबिक, आज शाम करीब पौने नौ बजे एक मिग-21 बायसन फाइटर जेट ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरते ही इसके इंजन से आग की लपटें निकलना शुरू हो गई। सिंगल सीट वाले इस फाइटर के पायलट ने सावधानी बरतते हुए इजैक्ट करने के लायक ऊंचाई तक ले जाकर पहले विमान को जमीन की तरफ मोड़ा और इजैक्ट कर लिया। पायलट के इजैक्ट करने तक विमान आग से पूरी तरह से घिर चुका था।

आग का गोला बना यह विमान एक धमाके के साथ एयर बेस के परिसर में ही गिरा। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। एयरफोर्स ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*