बीकानेर संत श्री खेतेश्वर मंदिर के 18 वे स्थापना दिवस पर होगें इस बार अनेक कार्यक्रम

0





बीकानेर संत श्री खेतेश्वर मंदिर के 18 वे स्थापना दिवस पर होगें इस बार अनेक कार्यक्रम कमेटी की और से आयोजित कार्यक्रम में इस बार मारवाड़ होस्पीटल, जीवन रक्षा होस्पीटल ,गोविंदम होस्पीटल और अमरजेंसी लैब सहयोगी रहेगी


बीकानेर आज पीबीएम हेल्प कमेटी की मिटिंग कार्यालय खेतेश्वर बस्ती में हुई मिटिंग मैं कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह राजपुरोहित ने बताया की हेल्प कमेटी की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर संत श्री खेतेश्वर मंदिर की 18 वी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 19  मार्च को कमेटी की ओर से कला, पेटिंग, शिक्षा, समाज सेवा, गौ सेवा मैं अग्रणीय रहने वाले युवाओं का स्व राम सिह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान , गरीब विधवाओं को शिलाई मशीनें भेट, रक्त दान शिविर, कोविड के दौरान लोक डाउन के तहत जनता रसोई केंद्र मै सहयोग करनेवाले कार्यकर्ता और भामाशाहों का कर्मवीर सम्मान समारोह से सम्मान और राजपुरोहित समाज के नव निवाचित सरपंच, उप सरपंच , प्रधान उप प्रधान का राजपुरोहित गौरव सम्मान का आयोजन किया जायेगा इस कार्यक्रम को लेकर कमेटी ने अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी तो वही इस कार्यक्रम में बीकानेर के साथ साथ जोधपुर पाली, चुरु, बाडमेर, जालौर, सिरोही, पुणे,.मुम्बई, चैन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोलकाता से भी काफी लोग भाग लेगे इस आयोजन को लेकर वरिष्ठ समाज सेवि सीताराम सिह देसलसर ने बताया की सम्मान समारोह शिलाई मशीन के लिए दिनांक 10/1/2021 से 25/2/2021 तक कमेटी के पास आवेदन जमा करवा सकते है इस कार्यक्रम में संत महात्मा सहित नेता राजनेता भी भाग लेगे कमेटी सहयोजक ऐडवोकेट बजरंग छीपा ने बताया कि कमेटी की और से यह 9 वी बार आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन में सभी समाज के लोग भाग लेगें इस बार पुनित आयोजन मै इस बार कमेटी के सहयोग मै मारवाड़ अस्पताल ,जीवन रक्षा अस्पताल ,गोविंदम अस्पताल और अमरजेंसी लैब का भी सहयोग रहेगा  कमेटी ने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की आज की मिटिंग मै सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सीताराम सिंह, एडवोकेट बजरंग छींपा, गोपाल सिह, गोविंद सिंह, मनोहर सिह, भवानी जोशी, विकास कुमार, माल सिह, मालचंद, जोरावर सिह, इन्द्र सिह, किशन सिह, सविता कुमारी, मनोहरी, हेमलता, मिनाक्षी, राजेश्वरी देवी सहित काफी कमेटी की महिला और पुरुष टीम के सदस्य मौजूद थै जिन्हें अलग अलग इस आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी और कार्यभार दिया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*