जैन धर्म के महान तपस्वी संत आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के झुमरीतिलैया आगमन के संयोजक बने सुरेश कुमार जैन झाझंरी

0
बीकानेर बुलेटिन





झुमरीतिलैया-(कोडरमा) जैसा कि मालूम हो कि जैन धर्म के महान संत आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज और उनके संघ का आगमन  हजारों किलोमीटर पैदल चलकर गया नगरी से विहार करते हुवे कोल्हुआ पहाड़,भदलपुर होते हुवे धर्मनगरी झुमरी तिलैया (कोडरमा) की धरती पर हो रहा है इसके लिए  दिनांक 19 जनवरी को जैन भवन में जैन समाज के द्वारा एक मीटिंग आहूत की गई जिसमें जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष और युवक शामिल हुए सर्वसम्मति से पूरे समाज के लोगों ने सुरेश जैन झाझंरी  को उनके आगमन को लेकर होने वाले सभी कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाया ।

सुरेश जैन झाझंरी ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि समाज ने मुझ पर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है समाज के सभी लोगों को साथ लेकर गुरुवर के आगमन को और उनके प्रवास को ऐतिहासिक बनाएंगे  उन्होंने बताया कि गुरुवर के आगमन पर उनकी भव्य अगवानी की जाएगी  गुरुवर के सानिध्य में विश्व शांति  महायज्ञ पूजा विधान किया जाएगा इस समय जैन गुरु गया में विराजमान है वहां से उनका 25 तारीख को प्रस्थान होगा और वहां से पैदल चलकर इटखोरी जैन तीर्थ शीतल नाथ भगवान जैन मंदिर होते हुए गुरुवार 3 फरवरी को कोडरमा में प्रवेश करेंगे निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि जैन समाज और झुमरीतिलैया वासी गुरुवर के आगमन की सूचना से हर्ष और खुशी से पुलकित है ।

झुमरीतिलैया की धरती पर ऐसे परम तपस्वी आचार्य गुरुवर का चरण पडना ऐतिहासिक पल होगा पूरा वातावरण धर्ममय हो जाएगा हम सभी झुमरीतिलैया वासी अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं जैन महिला समाज और जैन युवक समिति के द्वारा जैन संत के प्रवास काल में कई धार्मिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम महाआरती और आहार चर्या का कार्य होगा पूरे शहर में उनके आगमन पर तोरण द्वार लगाए जाएंगे रंगोली बनाया जाएगा प्रत्येक घरों में झंडा लगाया जाएगा मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मंत्री ललित जैन सेठी सभी पदाधिकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार जैन अजमेरा समाज के सैकड़ों महिलाएं पुरुष और युवक मौजूद थे



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*