बीकानेर@ जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच खाजूवाला वृताधिकारी (सीओ) देवानंद कर रहे हैं। थानाधिकारी चन्द्रभान चोटियान के अनुसार पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीडिता ने रिपोर्ट दी कि 21 दिसंबर शाम 3-4 बजे के आसपास कामल व खैरण मोटरसाइकिल लेकर आये और उसे बाइक पर बिठाकल अन्य दूसरी जगह पर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वापिस बाइक पर बिठाकर घर के सामने पटक कर चले गए। पुलिस के अनुसार पीडिता शादीशुदा है। आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 323, 342, 376(2)(एन), 376 डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।