बीकानेर@ जिले के पांचू थानान्तर्गत क्षेत्र के भादला गाँव की रोही में प्रेमी युगल ने कुमटा के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बन्ध में परिवादी किशनाराम नायक ने मर्ग दर्ज करवाई कि उसका पुत्र अनोपाराम (17 वर्ष) जो सोमवार रात्री मे नरुराम नायक के खेत में जाकर कुमटा के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सुचना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे धुड़ाराम ने दी। वहीं, धुड़ाराम नायक ने बताया कि उसकी पुत्री सोमा (15 वर्ष) मंगलवार सुबह घर पर नहीं मिली। कुछ समय बाद मेरे परिवार की महिलाएं शौच करने नरुराम नायक के खेत तरफ गई तो पुत्री सोमा कुमटा के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झुल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पाँचू पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल टीकूराम, कॉन्स्टेबल रामनिवास, ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को पाँचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी लाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।