बीकानेर@ बलात्कर करने व हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गंगाशहर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए कन्हैयालाल पुत्र सुरजाराम नायक उम्र 30 निवासी उदयरामसर हाल सूर्या कॉलोनी को गिरफ्तार किया हैं। जिसको बाद में न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को न्यायालय के आदेश से मुकदर्मा दर्ज करवाया था कि आरोपी ने प्रार्थी की नाबालिग बहन के साथ इच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती खोटा काम किया और बहला फुसलाकर मंदिर ले जाकर शादी रचा ली और अब खुलेआम कह रहे हे कि हमने तुम्हारी बहन की हत्या कर पंखे से लटका दिया हैं।