बीकानेर@ जिला रसद अधिकारी यंशवत सिंह भाकर ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में गुरूवार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जिले में आधार सीडिंग के कार्य में लाहपरवाही बरतने पर दो उचित मूल्यों की दुकान का प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
भाकर ने बताया कि निजाम केरोसीन तथा विधाचल चौबे को पूर्व में भी कई बार आधार सीडिंग के लिए निर्देशित किया गया था किन्तु विभागीय निर्देशो की अवहेलना करने एवं आधार सीडिंग में लाहपरवाही करने पर इन दो दुकानों का प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किये गये है।
जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला ने बुधवार को आधार सीडिंग के कार्य में लाहपरवाही बरतने एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने पर 08 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये थे और अब तक कुल 13 राशन डीलरों का प्राधिकारी-पत्र निलम्बित किए जा चुके हैं।
जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि जिन राशन डीलरों द्वारा सीडिंग कार्य में यदि अपेक्षित प्रगति नहीं की गई तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।