राज्य में नए साल से शुरू हो जाएंगी सभी कक्षाओं की क्लास, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

0

 


असम@ असम में नए साल से सभी क्लास की कक्षाए शुरू हो जाएंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने यह जानकारी दी. असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) नियमों के चलते प्राथमिक विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालयों तक शैक्षिक संस्थानों पर लगी सभी पाबंदियों को 1 जनवरी से हटा दिया जाएगा. सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न हालात में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है. फिलहाल संक्रमण दर बहुत कम है. इसके मद्देनजर पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है

उन्होंने कहा कि विभिन्न कक्षाओं की उपस्थिति की क्रमानुसार व्यवस्था को खत्म करने दिया जाएगा और अगले साल से सभी स्तर की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. 

उधर, मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी. ये जानकारी मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे. 

बता दें कि यह निर्णय बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के लिए विद्यार्थियों के नामांकन और उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा. मंत्री ने कहा कि कक्षा 9 और 11 के लिए स्कूल खोलने के निर्णय स्थानीय स्तर पर लिए जाएंगे

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*