कोरोना से ठीक हुवे लोगों में नई बीमारी का बढा खतरा-गहलोत सरकार ने जारी की चेतावनी

0

 


जयपुर@ प्रदेश में कोरोना को लेकर सीएम गहलोत पल पल सतर्कता बरत रहे हैं, खुद लगातार इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं । इसी बीच मंगलवार देर रात्रि गहलोत ने ट्विट करते हुवे कहा कि “राजस्थान में प्रशासन की सख्ती,नाइट कर्फ्यू और आमजन के सहयोग के कारण कोरोना के मामलों में कमी आयी है।इसके कारण आमजन की कोरोना को लेकर सतर्कता कम हुई है।अब सर्दी बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। इसलिये सभी से अपील है कि कोविड प्रॉटोकोल का पालन करें

गहलोत ने कहा “विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से ठीक हुये लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी का खतरा बढ़ा है जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है। इस बीमारी में दिमाग समेत शरीर के कई अंगों के खराब होने का खतरा है। मुंबई और अहमदाबाद में इस बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है।”

“कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़े मामलों के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इन देशों से सबक लेकर हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*