जिले के अलग अलग थानाधिकारियों ने जुआरियों पर कार्यवाही की है। जिसामें कोटगेट पुलिस ने सार्दुल सर्किल के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे महेन्द्र, भागचंद व भवानी सिंह को पकड़ा उनके कब्जे से पुलिस ने 1110 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की। वहीं नयाशहर पुलिस ने रोशन घर व मैन बाजार गंगाशहर में कार्यवाही करते हुए मुकेश कुमार निवासी सारड़ चौक व खिंयाराम को पकड़ा उनके कब्जे से पुलिस ने 1340 रुपये बरामद किये है। इसी तरह खाजूवाला पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करने पर कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग जगहों से तीन जनों को पकड़ा जिसमें अटल सेवा केन्द्र के पास मोहन लाल को दबोचा उसके पास 560 रुपये व सट्टे की पर्चियां बरामद की। वहीं सब्जी मंडी आनन्द पुस्तक भंडार के पास दो जनों को पकड़ा जिसमें संदीप व संजय को पकड़ा इनके कब्जे से 910 रुपये जब्त किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया