बीकानेर@ जिले के जामसर थाने में सॉलर प्लांट एरिया रोही में काम को लेकर हुई मारपीट व झगड़े में मारे गये हाकम अली की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि इस मामले में नूरसर निवासी मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरग खां व जालवाली निवासी फिरोज खां पुत्र दुल्ले खां को पुलिस ने राउण्डअप किया है।