देश में लगातार 12वें दिन 25 हजार से कम आए नए केस, 23 हजार ठीक हुए

0

 



नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि कोरोना संक्रमण के केस पहले से कम आ रहे हैं. बीते दिन लगातार 12वें दिन 25 हजार से कम और 21वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 20,035 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 256 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 23,181 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 86 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 994 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 54 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 83 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.



17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 31 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 30 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*