जयपुर। राजधानी जयपुर में देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं। सभी लोग जिस कार में सवार थे, उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि घायल बयान देने की हालत में नहीं हैं। कार नंबरों और मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की। मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना साउथ पुलिस ने बताया कि देर रात करीब बारह बजे रिद्धी—सिद्धी चौराहे के नजदीक यह हादसा हुआ। जयपुर नंबर की एक कार आगे चल रहे डंपर में तेज रफ्तार के साथ जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे। अगली सीट पर बैठे पुष्पेन्द्र और एक अन्य युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। कार में पुष्पेन्द्र कुमार के अलावा मुकेश, राकेश, विवेक और दलजीत सवार थे। हादसे में पुष्पेन्द्र, मुकेश और राकेश की मौत हो गई। वहीं दलजीत और विवेक गंभीर घायल हो गए। चिकित्सकों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों घायलों की कई हड्डियां टूट गईं। अब सर्जरी कर उनकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि संभव है कि नींद की झपकी से कार बेकाबू हो गई और आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। घायल और मृतक जयपुर और भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। कार और डंपर को पुलिस ने जब्त कर थाने रखवाया है।