बीकानेर@टोलकर्मियों पर फायरिंग करने वाला अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार, जसरासर थाना पुलिस ने अवैध हथियार धारको को पकड़ने के अभियान के तहत सोमवार को सिनियाला रोही काकडा से सिनियाला निवासी 23 वर्षीय युवक राजूराम जाट उर्फ सुभाषचन्द्र पुत्र किशनाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्टल बरामद कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी राजूराम उर्फ सुभाष उर्फ राजू लेघा पुलिस थाना सांडवा के क्षेत्र में टोल नाके पर फायरिंग कर टोल-कर्मियों को जान से मारने का प्रयास करने का मुख्य अभियुक्त है।