फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर के चुनाव हुए निर्विरोध सम्पन,रामप्रताप बने अध्यक्ष

0

 




 बीकानेर@ संघ के चुनाव दिनांक 26 दिसंबर, 2020 को होना था तथा यह चुनाव तीन पदों के लिए होने थे जो कि निम्नलिखित हैं 

अध्यक्ष पद , महासचिव पद, कोषाध्यक्ष पद, नामांकन चुनाव  में अध्यक्ष पद पर रामप्रताप पानेचा,व किशोर जी तंवर ,महासचिव पद पर जेठमल जी शर्मा व सुनील जी धीर ओर कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार बोड़ा व वाजिद अली

   चुनाव की प्रक्रिया को क्रमबद्ध रखते हुए उम्मीदवार नामांकन के लिए अपना नाम दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 और 22 दिसंबर, 2020 को नामंकन भरे गए थे । 

आज  दिनांक 23 दिसंबर 2020, नाम वापसी में अध्यक्ष पद से किशोर कुमार तंवर व महासचिव पद से जेठमल जी शर्मा और कोषाध्यक्ष पद से वाजिद अली अपना नाम वापस लिया। जिसमे अब संघ चुनाव प्रक्रिया में तीन दावेदार मौजूद रहे जिसमे अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप पानेचा व महासचिव पद के लिए सुनील धीर ओर कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार जी बोड़ा रहे।सामने कोई भी पद पर प्रतायासी चुनाव में नही रहा इसलिए मतदान की आवश्यकता नही रह जाती है। नाम वापसी के निर्धारित समय के बाद मतदान की आवश्यकता नहीं रहने से अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप पानेचा को निर्वाचित घोषित किया जाता है। महासचिव पद के लिए सुनील धीर को निर्वाचित घोषित किया जाता है। कोषाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार बोड़ा को निर्वाचित घोषित किया जाता है। चुनाव अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल जी शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार जी सुरोलिया  द्वारा  संघ के निर्वाचित उम्मीदवारों को का प्रणाम पत्र जारी किया गया ।


 इस चुनाव की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से उत्साह के साथ भागीदारी ली तथा तन मन से संघ के लिए कार्य करने के लिए सभी पदधिकारीयो को चुनाव अधिकारी ने शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*