बीकानेर@ खुला शिविर से सजा काट रहा कैदी फरार, नापासर थाना क्षेत्र के गांव बेलासर में चल रहे बंदी खुला शिविर से एक सजा भुगत रहा कैदी फरार हो गया है। थानाधिकारी ने बताया कि सजा भुगत रहा कैदी नापासर निवासी जीतूराम भार्गव पुत्र भतमाल शुक्रवार को खुला शिविर से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि बंदी खुला शिविर के जेल प्रहरी संजीव कुमार जाट की रिपोर्ट पर शुक्रवार देर शाम फरार हुए कैदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हैड कांस्टेबल गोकुलचंद को मामले की जांच सौंपी गई है।