जैसलमेर@ अभ्यास करते समय सेना के जवान की जैसलमेर में अंगुली कटी तो उसे एयरलिफ्ट कर जोधपुर मिलिट्री हॉस्पिटल लाया गया. वहां से उसे 12 किलोमीटर दूर एम्स लाना था जिसके लिए जोधपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और 9 मिनट में जवान को लाकर भर्ती कर दिया गया.
जैसलमेर में शुक्रवार सुबह अभ्यास के दौरान 16 जाट रेजीमेंट के जवान सज्जन सिंह परिहार की अंगुली कट गई. अंगुली को जोड़ने की जैसलमेर में सुविधा नहीं होने पर जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दोपहर 1 बजे जोधपुर के मिलिट्री हॉस्पिटल लाया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त चेनसिंह महेचा ने बताया कि शुक्रवार को सेना के एक जवान की अभ्यास के दौरान जैसलमेर में अंगुली कट गयी तो जैसलमेर में सुविधा नहीं होने पर जवान को जल्दी से जोधपुर एम्स लाना जरूरी था जिससे कि अंगुली वापस जुड़ सकें. देरी होने पर कटी अंगुली के खराब होने की आशंका थी. उसे प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए जोधपुर एम्स लाना था.
इस पर सेना के अधिकारियों ने तुरंत जवान को हेलिकॉप्टर से जोधपुर भेजा. सेना के अधिकारियों ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया और ग्रीन कॉरिडोर मुहैया करवाने का कहा गया. तब हमने जोधपुर मिलिट्री हॉस्पिटल से एम्स तक पूरे रास्ते को यातायात रोक कर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 12 किलोमीटर दूरी को 9 मिनट में एम्स पहुंचाया.एम्स पहुंचने पर सज्जन सिंह का ऑपरेशन कर उसकी अंगुली के कटे हिस्से को डॉक्टरों की टीम ने जोड़ दिया.