बीकानेर@ अनियंत्रित होकर ट्रक गति अवरोध स्टैंड से टकराने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीगंगानगर के घडसाना की हैं। जहां पर हाईवे 911 कूपली चौराहे पर हादसा हो गया हैं। हाईवे पर चले रहे ट्रक अनियंत्रित होकर गति अवरोध स्टैंड से टकरा गया। टक्कर लगने से स्टैंड हवा में उछल गया और रोड़ पर चल रहे दो बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया। इस स्टैंड के कारण बाइक सवार दोनो युवक गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घडसाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।