बीकानेर। बड़ी बहन के घर जाने का कह कर दो वर्ष के पुत्र के साथ अपने घर से निकली विवाहिता दस दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। जिसकी गुमशुदगी श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कुनपालसर निवासी पार्वती देवी ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी पुत्री सरिता का विवाह दस साल पहले हेमासर,सुजानगढ़ किया था। वह कुछ महिनों से कुनपालसर अपने पिता के यहां रह रही थी और 22 दिसम्बर को अपनी बहन के यहां लाडनूं जाने का कह के दो वर्ष के पुत्र ऋषभ के साथ निकली और अपनी बहन के यहां नहीं पहुंची और ना ही अपने ससुराल नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि सभी जगह पता करने पर भी सरिता का पता नहीं चल पाया है। 22 दिसम्बर को निकली विवाहिता ना बहन के घर पहुंची ना ही किसी रिश्तेदार के यहां गई है। माता पिता विवाहिता को ढूंढ़ कर थक गए और अब श्रीडूंगरगढ थाने पहुंच कर दोहित्र व पुत्री को ढूढं लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच हैड कांन्सेटेबल आवड़दान के सौंपी गई है।