बीकानेर रविवार 20.12.2020 को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का हुआ शपथ ग्रहण समारोह अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के
नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ली शपथ
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसके तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुर्जर गौड़ भवन महर्षि गौतम मार्ग नई लाईन गंगाशहर में हुआ नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समाज के हित में शपथ ली और सामाजिक गतिविधियों व कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
समाज की ओर से गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की एकता और अखंड को लेकर शपथ ली साथ ही सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प सभी पदाधिकारियों द्वारा लिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय सचिव लखन शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र गौतम रहे
धर्मेंद्र गौतम ने कार्यक्रम मैं उपस्थित पदाधिकारियों व समाज बंधुओं का संबोधन करते हुये युवा वर्ग को संगठित होकर समाज विकास के कार्यों मैं भागीदारी निभाने का आग्रह किया इस दौरान लखन शर्मा ने ब्राह्मण समाज में शिक्षा संस्कार और रोजगार के अवसरों की खोज पर अपने विचार रखें इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन जाजडा़, देवकिशन जोशी, किशन जोशी, कैलाश उपाध्याय, राधेश्याम सुरावत,आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए हरीगोपाल उपाध्याय ने कहा कि आने वाली पीढ़ी शिक्षा संस्कार और रोजगार से वंचित ना रह सके इस दौरान कार्यक्रम के समापन पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद दिया मंच का संचालन महादेव उपाध्याय ने किया इस दौरान माणक बच्छ, गणेश पाणेचा,शिव जाजडा़, मनीष जोशी, रविन्द्र जाजडा़, जैना महाराज, महावीर सांखी,पवन पंचारिया, योगेश जाजडा़, श्रवण जाजडा़, सुनिल पंचारिया आदि मौजूद रहे