बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के तहत पुलिस ने आज अवैध नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आईटीआई के पास 7 ग्राम चिट्ठा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से नशीले पदार्थ के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। आरोपी 71 जीबी गांव का निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामले की जांच रावला थाना प्रभारी को सौंपी गयी हैं।