अटलजी की जयंती पर पूर्व चैयरमेन रांका की एक और सराहनीय सेवा, जरुरतमंदों को तीन हजार कम्बल वितरण कार्यक्रम का प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

0

 




बीकानेर, 25 दिसम्बर । अटलजी ने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के वर्चुअल शुभारम्भ अवसर पर कही। प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में कम्बल वितरण करके पूर्व चैयरमेन रांका ने सेवा की मिसाल कायम की है। जरुरतमंदों को जूते व कम्बल वितरण का नेक कार्य करके महावीर रांका ने पार्टी के भावों को जनता के समक्ष पेश किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजेपयी की जयंती पर कम्बल वितरण शुभारम्भ अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा कि अटलजी की जयंती पर सुकार्य करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने  ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक, जरुरतमंदों को भोजन पैकेट, मटकियां वितरण, सेनेटाइजर-मास्क वितरण सहित अनेक पुण्य कार्य करके भाजपा के सच्चे सिपहासालार की भूमिका निभाई है।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर आरएसएस के टेकचंद बरडिय़ा, संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, ताराचंद सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह, सुभाष गोयल, इन्द्रचंद सिंगी, नरसिंग सेवग, अजय खत्री, भानु व्यास, रामदयाल कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, सुशील पारख, मस्त मंडल के विजय मालू आदि उपस्थित रहे।

पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट, लूणकरण सरोज देवी सामसुखा चैरिटेबल ट्रस्ट, पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंदों को तीन हजार कम्बल वितरण कर लोगों को सर्दी से राहत पहुंचे ऐसा प्रयास रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*