बीकानेर@ रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
रोयल प्रोफ़ाइल सम्मान के प्रकल्प संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की इसी कड़ी में आज ज़िला उधयोग संघ प्रांगण में रोटेरीयन श्री द्वारका प्रसाद जी पचीसिया की अगुवाई में समाज सेवी श्री मूल चंद जी ड़ागा का सम्मान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। मूल चंद जी डागा गत कई वर्षों से निरंतर समाज सेवा के प्रकल्पों से जुड़े समाज सेवा के प्रकल्पओं में अग्रणी रहते हैं, हाल ही इन्होंने 22 बिग्गा ज़मीन हॉस्पिटल एवं स्कूल बनाने हेतु दान की हैं उसके अतिरिक्त कई विध्यर्थियो के शिक्षा हेतु छात्रव्रति भी प्रदान कर रहे हैं, इसके साथ-साथ आप पिछले 20 वर्षों से लगातार होमीओपैथिक अस्पताल का संचालन आम जन हेतु निः शुल्क करवा रहे हैं।
समाजसेवी मूलचंद जी ड़ागा का सम्मान कर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यगण अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।इस अवसर पर निर्मल जी पारख सहित रोट्रेक्ट सदस्य में इरा गुप्ता, कमल राठी, प्रधूमन पुरोहित, सी.ए योगी बागड़ी एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।