लूनकरणसर तहसील में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने शिविर का निरीक्षण किया

0

 


बीकानेर@ बीकानेर जिले के लूनकरणसर तहसील में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। लूनकरणसर की राजकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में फॉर्म न 6 के कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।  

इस अभियान में दिनांक 1 जनवरी 2003 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नाम शमिल करने हेतु आवेदन लिए गए।

शिविर के दौरान सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं राजस्व तहसीलदार द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु जन-जागरूकता एवम व्यापक प्रचार किया गया।

इस दौरान निर्वाचक पंजीयन एवम उपखंड अधिकारी श्री भगीरथ शाख द्वारा निरीक्षण कर शिविर में चल रहे कार्य का जायजा लिया गया एवम शिविर में मौजूद युवा मतदाताओं को प्रेरित किया गया। 

शिविर के दौरान अगर कोई युवा मतदाता वंचित रह गया हो तो दिनांक 1 जनवरी 2021 तक कार्यालय में संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इस अवसर पर सुपरवाइजर लक्ष्मी नारायण पारीक blo भवानी सिंह, अमीर हसन, तोलाराम, झुमरदीन व नंदकिशोर ने उपस्थित रह आवेदन प्राप्त किये।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*