बीकानेर:- गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई, एक की मौत व एक गंभीर

0

 



बीकानेर@ रविवार सुबह क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 30 वर्षीय बड़े भाई ने अपनी जान गंवा दी और 22 वर्षीय छोटा भाई हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर डेलवां बास निवासी 30 वर्षीय जाकिर अपने भाई 22 वर्षीय साबिर के साथ मोटरपार्ट्स के काम से दिल्ली गए थे। वापसी के लिए अपनी मैक्स गाड़ी को पहले जाकिर चला रहा था और उसे नींद आने लगी तो उसने अपने छोटे भाई साबिर को गाड़ी चलाने के लिए दी। दिल्ली से लौटते हुए सरदारशहर से सवाई होते हुए सीधे लूणकरणसर जाना था परन्तु साबिर भूलवश श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर ही आगे बढ़ गए। युवक साबिर को गाड़ी चलाते हुए ही झपकी आ गयी और गांव भादासर के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई। जिनमे जाकिर की मौके पर ही मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल साबिर को अलसुबह 5.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालात में बीकानेर रैफर किया गया है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*