बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा-पोस्त को पकड़ा हैं। श्रीगंगानगर के टिब्बी थाना क्षेत्र में की गयी हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सुरेवाला निवासी गुरमीत सिंह हैं। पुलिस आरोपी गुरमीत सिंह से पूछताछ कर रही हैं। यह कार्रवाई सीआई भूपसिंह सहारण के नेतृत्व में की गयी हैं।