बीकानेर@ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रहलाद सिंह कृष्णिया IPS व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर पवन कुमार व थानाधिकारी के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना नापासर से भूपेन्द्र चन्द्र एचसी 186 मय सचिन कानि . 1687 व शिवप्रकाश कानि , 720 की टीम ने वर्ष 2006 के सङक दुर्घटना के मामले में 10 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी तेजाराम उर्फ तेजुराम जाति मीणा निवासी गुवारङी जयसिंहपुरा कालाडेरा की ढाणी पुलिस थाना कालाडेरा जिला जयपुर को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।