बीकानेर@ पुलिस थाना सदर क्षेत्र में 09 माह से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीकानेर के दिशा निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर पवन कुमार मीणा आर.पी.एस एवं वृताधिकारी सदर पवन भदौरिया के निर्देशन मे जरनैल सिंह आरपीएस (प्रो.) थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर, महावीर प्रसाद पु.नि., भंवर लाल उपनिरीक्षक, लक्ष्मण नैहरा हैडकानि 8, श्रीमती कौशल्या मकानि. 1744 के द्वारा जानलेवा हमला करने व हत्या का प्रयास में वांछित अभियुक्त लक्ष्मण सिहं उर्फ लक्सा पुत्र श्री धन्नेसिहं राठोङ जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी सुभाष पेट्रोल पम्प के पीछे तिलक नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम लक्ष्मण सिहं उर्फ लक्सा आदत्तन अपराधी है जिसके विरुद्व करीब 9-10 प्रकरण अलग-अलग थानो मे दर्ज है। उक्त प्रकरण मे मुल्जिम करीब 9 माह से फरार चल रहा था।