उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी व बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

0

 


रेलवे द्वारा यात्रियों कि सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी व बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 


1. 02487/02488, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 09.30 बजे रवाना होकर 17.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08.01.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.40 बजे रवाना होकर 16.20 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नापासर, सुडसर, श्री डूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगाॅव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


2. 02994/02993, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशलरेलसेवा दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक उदयपुर सिटी से 17.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.01.21 से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, रेवाडी, पटौडी रोड, गुडगाॅव एवं दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*