बीकानेर। आपस में दो गुट भिड़ने की खबर सामने आ रही है बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में आधा दर्जन एम्बूलेंस सेवा के शीशे तोड़ दिए। जानकारी मिली है कि पीबीएम अस्पताल के आगे खड़ी एम्बूलेंस सेवा की गाडिय़ों के आगे गन्ने के ज्यूस का गाड़ा लगाने से मना करने की बात को लेकर दो जनों में कहासुनी हो गई।
आमनफानन में हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्र में खलबली मच गई। वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर तोडफ़ोड़ करने वाले युवक कौन थे ?