बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जयमलसर हाल बाबा रामदेव मंदिर के पास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह बताया जा रहा है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी आर्म्स के मामले में ही जेल में बंद था। कोटगेट थाने में दर्ज एक मामले में पूर्व में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। सुरेंद्र सिंह ने इस नाबालिग को हथियार सप्लाई किया था। उसे कोर्ट से प्रॉडक्शन वारंट लेकर जेल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के दो व 2 मारपीट के मुकदमें दर्ज है। वह हथियार सप्लायर है। अब उससे अनुसंधान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन व सीओ सिटी आरपीएस दीपचंद सहारण के सुपरविजन में गोविंद सिंह चारण मय टीम ने कार्रवाई की है। टीम में हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, संपत्तलाल व सुभाष शामिल थे।